Chukam/Mohan गांव मै एक व्यक्ति को निवाला बनाने वाला टाइगर पकड़ा गया

कोसी रेंज के अंतर्गत आने वाले कुनखेत ब्लॉक के गांव चुकूम में बाघ ने शौच करने गए बुजुर्ग पर अचानक हमला कर दिया है. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई है. घटना के संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान गोपाल राम उम्र 60 साल के रूप में हुई है.बता दें कि गोपाल राम आज घर के पास ही जंगल में शौच करने के लिए गए थे. इसी बीच जंगल में बाघ ने उन पर हमला कर दिया और बाघ मौके से करीब 200 मीटर दूर जंगल में गोपाल राम को घसीटता ले गया. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपाल राम के परिजन,ग्रामीण और वन कर्मी मौके पर पहुंचे और गोपाल राम की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद जंगल के अंदर करीब 200 मीटर की दूरी पर लहूलुहान हालत में गोपाल राम का शव का मिला. जिसे तुरंत पोस्टमार्टम के लिए रामनगर अस्पताल भेज दिया गया और उसके बाद स्थानीय बुजुर्ग की अंत्येष्टि कर दी गई

Visit this links to see more vedio https://youtube.com/shorts/ey36CKKqG7M?si=vUjZkcidP_mciSGl

https://youtube.com/shorts/oj2zXcqlGOE?si=p0nlYKG-Pmgc-ouE

मौके पर वन कर्मियों की गश्त शुरू कर दी गई है. साथ ही उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास पिंजरे लगाने और कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की . उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियम अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने सभी ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है

देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशन में दो पिंजरे घटनास्थल पर लगा दिए गए और रात 3:00 के करीब वही टाइगर वहां आया और पिंजरे में रखे हुए मृतक के कपड़े की गंध सुनकर उसमें घुस गया और पिंजरे में कैद हो गया उसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के द्वारा उनके डॉक्टर के निर्देशन में उसे बेहोश करके आज सुबह तड़के जिम कॉर्बेट टाइगर के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *